Regional

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पोशाक राशि का भुगतान किया जाए : त्रिशानु राय*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 के छः माह गुजर जाने के बावजूद अब तक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं को पोशाक (स्कूल ड्रेस) की राशि उनके खाते में अंतरित नहीं की गई है। अधिकांश अभिभावकों द्वारा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पोशाक राशि का भुगतान करने का मांग जनहित में किया है , जिसे लेकर उन्होंने पत्र भी लिखा है ।

त्रिशानु राय ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत प्राथमिक कक्षा के बच्ची को 600/- तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को 760/- रुपये की दर से पोशाक की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस संदर्भ में सरकार के प्रभारी सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपने पत्रांक 2004, दिनांक 19.06.2024 के माध्यम से पोशाक वितरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए है। उक्त राशि से बच्चों को दो सेट पोशाक, एक सेट जूता-मोजा के साथ एक फूल स्वेटर खरीदने का भी निर्देश है। प०सिंहभूम जिले में ठंड काफी बढ़ गई है और अधिकांश बच्चे बिना स्वेटर अथवा पुराना छोटा हो चुके स्वेटर पहन कर ही विद्यालय जा रहे है जो कि अत्यंत ही चिंतनीय है ।

सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखण्ड संसाधन केंद्र समन्वयक को सभी छात्र-छात्राओं के खाते में पोशाक की राशि अंतरित करने का निर्देश दी जाए ताकि ठंड के प्रकोप से बच्चों को राहत मिल सके। आगे श्री राय ने कहा झारखण्ड सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप , वरीय कांग्रेसी राम सिंह सावैयां , राजेन्द्र कच्छप , संतोष सिन्हा , सुरज सुंडी , कैरा जामुदा आदि मौजूद थे।

Related Posts