Crime

शादी समारोह में गया परिवार,इधर चोरों ने 8 लाख के जेवरात व नकद की चोरी कर फरार…

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड :पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित सिदगोड़ा थानांतर्गत एग्रिको रोड नम्बर-1 क्वार्टर नंबर L/5/71 के रहने वाले टाटा स्टील कर्मचारी रवि शंकर मिश्रा के घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब आठ लाख रुपये के गहने और नकद 25 हजार रुपये की चोरी कर ली।घटना रविवार की रात करीब आठ बजे से 11.30 बजे के बीच की है।घटना के संबंध में रविशंकर मिश्रा ने थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

घटना के संबंध में रविशंकर ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार का शादी समारोह था।एग्रिको क्लब हाउस में कार्यक्रम का आयोजन था। रविवार की रात करीब आठ बजे परिवार के सभी लोग क्वार्टर में ताला बंद कर एग्रिको क्लब हाउस चले गये।उसी दौरान रात करीब 11.30 बजे उनका बेटा कोई काम से अपने क्वार्टर पर आया।

जब उसने बाहर गेट का ताला खोल कर गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट भीतर से बंद पाया।फिर जब उसने हल्ला मचाया तो चोर पीछे के गेट से फरार हो गये। उसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने फोन कर दी। इसके बाद परिवार के सभी लोग घर पहुंचे।

रविशंकर ने बताया कि चोर गिरोह के लोग क्वार्टर के पीछे का दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया।उसके बाद पीछे का गेट को खोल करा अन्य साथियों को घर में प्रवेश कराया। इस दौरान चोरों ने लोहे का औजार से बंद लकड़ी का दरवाजा को तोड़ा। उसके बाद अलमारी और पलंग के बॉक्स में रखे सभी सोने-चांदी के गहने और नकद रुपये लेकर फरार हो गये। उन लोगों ने सीसीटीवी कैमरा का रिकार्डिंग चिप्स भी लेकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के एक- एक सामान की छानबीन की है। अगर उनका बेटा नहीं आता तो यह संभव था कि और भी कई सामान की चोरी कर लेते।आस पास के लोगों ने बताया कि क्वार्टर के पीछे करीब आठ बजे कुछ लड़कों ने एक पैसेंजर टैंपो को खड़ी कर दिये थे। लेकिन शादी का समारोह होने के कारण आस पास के लोगों ने उसके बारे में पूछताछ नहीं की। उन लोगों को लगा कि घर में समारोह होने के कारण टेंपो की जरूरत होगी। घटना के बाद टेंपो भी वहां से गायब हो गया।पुलिस और परिवार के लोगों ने आशंका जताया है कि शायद चोर गिरोह के लोग ही टेंपो लेकर आये थे।

Related Posts