Crime

लातेहार :टीएसपीसी और जेपीसी के नाम पर लेवी व रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार,हथियार भी बरामद* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज पुलिस ने हेरहंज और पांकी थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित इचाक के जंगल से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक देसी राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में परमेंद्र राम उर्फ ​​गुड्डू राम उर्फ ​​गुड्डू भुइयां पिता कामेश्वर भुइयां (केरकी, पांकी, पलामू) और कमलेश यादव पिता भागेश्वर यादव (सेरनदाग, हेरहंज, लातेहार) शामिल हैं।

सोमवार को प्रेस वार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि लातेहार जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज और पांकी थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित इचाक के जंगल में संगठित अपराधी जुटे हुए हैं और क्षेत्र में रंगदारी और लेवी वसूलने की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी। इस दौरान दो अपराधियों परमेंद्र राम और कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक देसी राइफल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि अन्य संगठित अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे लोग टीएसपीसी, जेपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर ईंट भट्ठा व्यवसायियों, तुबेद कोयला खदान से लेवी और रंगदारी की मांग करते थे। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी है।

परमेंद्र राम के खिलाफ तीन और कमलेश यादव के खिलाफ लातेहार और पलामू के विभिन्न थानों में दो मामले दर्ज हैं।इस संबंध में हेरहंज थाना कांड संख्या 44/2024 दिनांक 2/12/2024 धारा 111(3)/308(4)/61 बीएनएस 25(1-बी)(ए)/26/35 आर्म्स एक्ट 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।छापेमारी दल में थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, सअनि मिथलेश पासवान, मोहन लाल सिंह, दिलीप कुमार, पंकज कुमार समेत सशत्र बल शामिल थे।

Related Posts