विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज के एन.एस.एस. बी.एड. यूनिट के द्वारा हुआ नुक्कड़ नाटक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चाईबासा में आज महिला कॉलेज चाईबासा के एन.एस.एस. बी.एड. यूनिट के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
एन.एस.एस वॉलंटियर्स के द्वारा
जागरूकता फैलाया गया। उन्होंने एड्स के कारणों और बचाव के उपायों को अपने नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया।
एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर एड्स महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इससे बचाव को लेकर लोगों को अलर्ट करने के उद्देश्य से हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा विश्व एड्स दिवस 2024 का विषय: “सही रास्ता अपनाएँ : मेरी सेहत, मेरा अधिकार!”जो स्वास्थ्य सेवा तक पहुँच और लोगों को अपने स्वास्थ्य प्रबंधन में सशक्त बनने के महत्व पर बल देता है।
मौके पर प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि वॉलंटियर्स के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने कहा एड्स की लड़ाई में लोगों तक सही जानकारी पहुँचाना सबसे जरूरी है, गलत जानकारियाँ बड़ी बाधा बन रही हैं।
डॉ राजीव लोचन ने कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे जिले में भी एड्स के रोगी पाए जा रहे हैं और
वर्तमान में युवाओं में टैटू बनवाना इसके संचरण का मुख्य माध्यम हो रहा है।
मोबारक करीम हाशमी ने कहा कि जानकारी ही बचाव है । शिक्षण संस्था वह माध्यम है जिसके द्वारा युवाओं को जागरूक किया जा सकता है।
मौके पर डॉ सुचिता बाड़ा मोबारक करीम, डॉ राजीव , प्रो शीला समद, प्रीति देवगम और भारी संख्या में कॉलेज की छात्राएं उपस्थित हुईं।