Regional

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।चाईबासा आज शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहर चाईबासा के बरकंदाज टोली अखाड़ा में स्वास्थ्य शिविर डॉ.सरिता जामुदा के नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर कुमारी अर्चना पाड़िया के साथ ट्विंकल सीरिया गुप्ता, ए.एन.एम, जी.एन.एम, पी.एच.एम, चंदन कपूर लैब टेक्नीशियन सरोज टूटी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ सहिया साथी, बी.टी. टी सोमनाथ पूर्ति उपस्थित होकर लगभग 212 मरीज का जांच के बाद औषधि दिया गया।

विदित हो कि इस शिविर में मुख्य रूप से बान टोला अखाड़ा के मुखिया ब्लडमेन लालू कुजूर ने शिविर का उद्घाटन करते हुए उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों का अभिनंदन किया। अपने मोहल्ले से सभी बड़े बुजुर्गों को इस शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। मौके पर डॉक्टर सरिता जामुदा ने कहा कि वर्तमान में आवश्यक है कि हम अपने शरीर का विशेष रूप से ख्याल रखें। ठंड का समय है, ऐसे में जरूरी है कि हम गर्म कपड़ा का इस्तेमाल करें, ताजा खाना खाएं।

मच्छर के प्रकोप से बचे, इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने घर में मच्छरदानी, धुवन का इस्तेमाल करें, साथ ही साथ जल जमाव होने से बचाए, जिससे मच्छर का प्रकोप न हो, क्योंकि मच्छर के काटने से मलेरिया, फलेरिया जैसी घातक बीमारी होती है,

आवश्यक है कि जागरूकता बनाए रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गा कुजूर,राजेंद्र कच्छप,चमरू लकड़ा,बुधराम कोया एवं चाईबासा सृष्टि के संस्थापक प्रकाश कुमार गुप्ता उपस्थित थे l

Related Posts