Crime

सिमडेगा: बस चेकिंग में 4.1 किलो गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सिमडेगा जिले के बांसजोर ओपी अंतर्गत खम्हनटांड़ चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई। सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे राउरकेला से रांची जा रही अरनव बस में तलाशी के दौरान एक यात्री के पास से 4 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान रणजीत कुमार (पिता: रामप्रवेश राम), निवासी सुजानपुर, थाना दिनारा, जिला रोहतास, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया, जिसमें गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में जलडेगा (बांसजोर ओपी) थाना कांड संख्या 64/24, दिनांक 04 दिसंबर 2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी)/22(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान इस तरह की बरामदगी से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। मामले की जांच जारी है।

Related Posts