Regional

चोरों ने सदर अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में लगाई सेंध, लाखों की संपत्ति उड़ाई  सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।रामगढ़ जिले में चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। कोई होटल मालिक को अपना निशाना बना रहा है, तो कोई सरकारी बिल्डिंग ही खाली कर दे रहा है। रामगढ़ के सदर अस्पताल में मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ बिल्डिंग में चोरों ने सेंधमारी की। यहां से लाखों रुपए के उपकरण चोरों ने उड़ा लिए। यह मामला तब उजागर हुआ जब इस बिल्डिंग में निरीक्षण करने के लिए स्टाफ को भेजा गया। इस मामले की प्राथमिकी रामगढ़ थाने में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने दर्ज कराई है।

ग्रिल तोड़कर घुसे चोर, बैटरी से लेकर स्विच बोर्ड तक उखाड़ा

 

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसके अनुसार चोर इमरजेंसी गेट का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। उन लोगों के द्वारा उपर वार्ड के गेट का कुंडी तोड़ा गया। साथ ही नर्सिंग स्टेशन के दो इनवर्टर उड़ा लिए, ऊपर वाले फ्लोर के लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक स्विच बोर्ड उखाड़ लिए गए, मदर एंड चाइल्ड हेल्थ बिल्डिंग के बाहर स्थित जनरेटर का ताला तोड़कर बैटरी निकाल लिया गया। साथ ही 10 वॉल फैन भी गायब कर दिया गया।

अस्पताल के भवनों में नहीं जाते अधिकारी, घोटाले के लिए प्रसिद्ध है विभाग

 

रामगढ़ सदर अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। लेकिन यहां अधिकारी अपना चेंबर छोड़कर किसी दूसरे भवन में जाने की जहमत नहीं उठाते। शायद यही वजह है कि मदर एंड चाइल्ड हेल्थ बिल्डिंग में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से नहीं गया। 26 नवंबर को उस भवन का निरीक्षण करने के लिए एक स्टाफ को भेजा गया था। आखिर उससे पहले वहां कोई भी काम क्यों नहीं हुआ? और कोई भी अधिकारी उस भवन की सुरक्षा के लिए किसी भी व्यक्ति को तैनात क्यों नहीं किया? यह एक बड़ा सवाल है।सरकारी पैसे का बंदरबांट और घोटाले के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल पहले भी काफी सुर्खियों में रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था नदारत, सीसीटीवी नहीं रखती कोई नजर

 

रामगढ़ का सदर अस्पताल काफी महत्वपूर्ण जगह है। इसके आसपास समाहरणालय परिसर और कई अधिकारियों के आवास हैं। लेकिन यहां सीसीटीवी कैमरे भी सलीके से नहीं लगाए गए हैं। जब चोरी की वारदात सामने आई तब सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने अधिकारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने सबसे उस भवन की सुरक्षा के लिए किए गए व्यवस्था के बारे में पूछा। लेकिन सबने चुनाव के दौरान गार्ड के वापस होने का रोना रोया। यहां तक कि जब सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी पूछा गया, तो पता चला की पुराने भवन के तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा ही नहीं गए हैं। इतने बड़े और मॉडल अस्पताल में इतनी बड़ी लापरवाही आम जनता के साथ भी खिलवाड़ होती दिखाई दे रही है।

Related Posts