किसान ईंट भट्टा परिसर में शमशेर अंसारी का शव मिला परिजनों ने हत्या का आशंका जताया, सरकारी जॉब, 20लाख सहायता की माँग किया गया गुस्साए ग्रामीणों ने तीन घंटा एनएच 143ए जाम रखा जिससे यात्रियों को काफ़ी हुआ परेशानी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।लोहरदगा स्थित रामनगर के समीप संचालित ईंट भट्ठा में शव मिलने के सूचना पर क्षेत्र में फैला सनसनी घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव का हुआ शिनाख्त परिजनों ने जताया हत्या का आशंका विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के रामनगर के समीप संचालित किसान ईंट भट्टा परिसर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। इस बीच शव का शिनाख्त अरु ग्राम निवासी सलामत अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी के रुप में किया गया। किसान ईट भट्ठा के समीप शव मिट्टी डंपिंग के पास मिलने से अरु के ग्रामीण आक्रोश जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि हत्या कर चक्का चढ़ा दिया गया है
जिसपर गुसाए ग्रामीणों ने शव को उठा कर पहले सेन्हा राम नगर पेट्रोल पंप के समीप एन एच 143 ए पथ को आधा घंटा जाम किया फिर वहां से शव को उठाकर अरु चौक पर ले गए जहां पर तीन घंटा जाम के बाद जिला वरीय अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डी एस पी समीर तिर्की अंचलाधिकारी मो0 मुदस्सर नजर मंसूरी के समझाने तथा परिजनों के विभिन्न मांग पत्र सौंपने के बाद जाम को हटा दिया गया।
जाम करने वाले ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि हत्यारा को 12 घंटा के अंदर गिरफ्तार करें और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और 20 लाख का सहायता दें मृतक के बच्चो को सरकारी व्यवस्था के तहत उचित शिक्षा दिया जाए जिसपर अधिकारी ने आश्वासन दिया
तब जाकर जाम हटाया गया। जाम के दौरान घंटो छोटी बड़ी वाहने का कतार लग गया था। परंतु पुलिस प्रशासन सकारात्मक कदम उठाते हुए अग्रतर कारवाई में जुट गई है। जाम की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।