शीघ्र मिले पेसा कानून और ग्रामसभा को पूर्ण अधिकार : आरजीपीआरएस* *त्रिशानु राय को कांग्रेसियों ने दिया बधाई*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, प० सिंहभूम की बैठक कांग्रेस भवन , चाईबासा में बुधवार को जिला संयोजक रितेश कुमार तामसोय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में राज्य सरकार से पेसा कानून को पूर्ण रूप से लागू करने एवं ग्रामसभा को पूर्ण अधिकार प्रदान करने हेतु ज्ञापन देने पर सहमति बनी । राज्य सरकार द्वारा पेसा कानून और ग्रामसभा को अधिकार दिए जाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई ।
वहीं नवनियुक्त प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय को कांग्रेसियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।
बैठक में कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया, नोवामुंडी प्रखंड संयोजक सचिन चोतोंबा, सदर प्रखंड संयोजक मंजू बिरुवा, जिला प्रवक्ता जगदीश सुंडी, सचिव जानबी कुदादा, बुलू कारवा, प्रधान पूर्ती, बासुदेव दोराईबुरू, सुशील दास एवं अन्य उपस्थित थे ।