Crime

ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अशोक ठाकुर की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गणेश नगर निवासी 50 वर्षीय अशोक ठाकुर की मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने जुगसलाई पुल के नीचे रेल लाइन से शव बरामद किया और उसे एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखवाया।

मृतक के भाई अर्जुन ठाकुर ने बताया कि उनके भाई अशोक ने शादी नहीं की थी और वह घर से बाहर रहकर काम करता था। दिन भर फेरी करने के बाद वह इधर-उधर रात गुजार लेता था। अर्जुन ने कहा कि अशोक पिछले पांच दिनों से घर नहीं आया था, जिसके कारण परिवार को चिंता थी।

बुधवार सुबह जब परिवार को अशोक की मौत की जानकारी मिली, तो वे सबसे पहले रेल थाना पहुंचे। वहां से उन्हें जुगसलाई थाना भेज दिया गया। बाद में उन्हें एमजीएम अस्पताल में शव होने की जानकारी मिली, जहां पहुंचकर उन्होंने शव की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना के कारणों की जांच जारी है। पुलिस इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है ताकि इस दुखद घटना का सही कारण पता लगाया जा सके।

Related Posts