Regional

438 अग्निवीर रिक्रूटस ने पासिंग आउट परेड में हुए शामिल, राष्ट्रीय सेवा के लिए विभिन्न इकाइयों में होंगे तैनात देश सेवा का जज्बा हर सैनिक को बनती है महान:ब्रिगेडियर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। रामगढ़ छावनी में स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ड्रील स्क्वायर में बुधवार को चौथे बैच के 438 अग्निवीर रिक्रूट्स ने पासिंग आउट परेड में मरते दम तक देश सेवा की शपथ ली। 31 सप्ताह के कठिन शारीरिक प्रशिक्षण और मानसिक प्रशिक्षण के समापन पर यह पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निवीर रिक्रूट्स ने पवित्र गीता व गुरु ग्रंथ को साक्षी मानकर देश व रेजीमेंट की आन-बान व शान एवं सुरक्षा की शपथ लेकर भारतीय सेवा के अंग बने। वही, शपथ अधिकारी केंद्र के मेजर शुभम कालिता ने सभी 438 अग्निवीर रिक्रूट्स को शपथ दिलाई।

ब्रिगेडियर ने किया परेड का निरीक्षण

 

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहरी ड्रील स्क्वायर में सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय चंद्र कंडपाल ने सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्रिगेडियर ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले चार रिक्रूट्स को मेडल पहनाकर व रेजिमेंटल का झंडा प्रदान कर पुरस्कृत किया।

देश सेवा का जज्बा हर सैनिक को बनती है महान:ब्रिगेडियर

 

अग्निवीर रिक्रूट्स का हौसला बुलंद करते हुए ब्रिगेडियर संजय चंद्र कंडपाल ने कहा कि अब सभी नौजवान सैनिक राष्ट्र की सेवा के लिए पंजाब रेजिमेंट की विभिन्न यूनिटों में तैनात किए जाएंगे। जहां सभी देश की सेवा व सुरक्षा में लगेंगे। इस दौरान जवानों को कई तरह के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। उस वक्त प्रशिक्षण के दौरान सिखाए गए सभी गुर को याद करते हुए चुनौतियों का सामना करते हुए अपने मिशन में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पंजाब रेजिमेंट का गौरवमयी इतिहास रहा है।

पंजाब रेजिमेंट ने 11 युद्ध सम्मान हासिल किए हैं। महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, दर्जनों शौर्य चक्र, वीर चक्र सहित कई सामानों से यह रेजिमेंट सुशोभित है।

कई ओहदे अपने नाम पर लिखे हैं। कसम परेड में शामिल होने आए अग्निवीर जवानों के माता-पिता काे ब्रिगेडियर ने पारंपरिक गौरव पदक भी प्रदान किया। देश सेवा का जज्बा हर सैनिक को महान बनाती है।

Related Posts