सब जूनियर ऑल स्टाइल स्टेट कराटे चैंपियनशिप रांची के खेल गांव में 7 एवं 8 दिसंबर को: स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ़*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: झारखंड के तत्वाधान में रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेल गांव में 14 वर्ष से नीचे के बालक एवं बालिकाओं का सब जूनियर ऑल स्टाइल स्टेट कराटे चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है इस चैंपियनशिप में 11 वर्ष, 12 वर्ष 13 वर्ष के बालक एवं बालिकाओ का काता एवं वजन के अनुसार कुमीते इवेंट होगी । साथ ही साथ दूसरे दिन 7 वर्ष, 8 वर्ष ,9 वर्ष एव 10 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं का काता एवं वजन के अनुसार कुमीते स्पर्धा रहेगी। यह जानकारी स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के अध्यक्ष सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।
पश्चिमी सिंहभूम का कराटे टीम इस प्रकार है-
सुप्रिया कुमारी ,गौरव महतो ,भूमिजा पुरती, आर्यन राज यादव ,अमन तीयू, सौरभ बोयपाई हर्ष कालुंडिया, समृद्धि जारिका लक्ष्मी हेंब्रम ,नेहा कश्यप ,विशाखा सिंकू , प्रजीत कालुंडिया , यश कुजूर, आयन तीयू , माहिर बिलसंन गागराई ,सिद्धार्थ नंदी, शागुन हेंब्रम, श्रेया श्री हेंब्रम ,प्रियांशी खंडाईत एवं वैदिका सहाय।
पश्चिमी सिंहभूम के कराटे टीम 7 दिसंबर को सुबह रांची के लिए प्रस्थान करेगी स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ वेस्ट सिंहभूम के पदाधिकारी गण एवं अन्य गण मान व्यक्तियों ने टीम को कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करें इसके लिए सभी ने शुभकामनाएं दी।