उत्क्रमित म० विद्यालय कमारबेड़ा-डी० में कक्षा 6 के 30 बच्चों का “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण” परीक्षा लिया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा उत्क्रमित म० विद्यालय कमारबेड़ा-डी० में कक्षा 6 के कुल 55 में से 30 बच्चों का “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण” परीक्षा लिया गया। इस इस परीक्षा को संपन्न करने के लिए ऑब्जर्वर श्रवण कुमार पांडे (वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक) चिड़िया डीएभी स्कूल , मो० आदिल राजा (बी०एड०) प्रशिक्षु शिक्षक( एफ आई)विद्यालय के प्रधानाध्यापक डमरूधर महतो, बीपीओ संतोष कुमार गुप्ता, सीआरपी निरंजन गोप, सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट प्रदीप कुमार एवं कामदेव महतो जी अपने अपने भूमिका में रहे । ठीक इसी तरह डीएवी चाईबासा प्राचार्या सह डीएलसी सीबीएसई रेखा कुमारी एवं डीएवी चिरिया प्राचार्य एसएन सिंह के अगुआई में डीएवी चिडिया के शिक्षक सह परख परीक्षा पर्यवेक्षक मौसमी दासगुप्ता,किशोर कुमार झा,मौमिता मजूमदार,ललित कुमार महतो कर्ण सिंह,जीतेन्द्र त्रिवेदी,अभय कुमार सिन्हा,राकेश कुमार मिश्रा,समीर कुमार प्रधान एवं संतोष कुमार ने अलग अलग स्कूलों में परख जाँच परीक्षा बच्चों की ली।
शिक्षक 9.30 बजे तक अधोहस्ताक्षरी को
परख ड्यूटी पूरी होने एवं ओएमआर शीट जमा करने के उपरांत सभी शिक्षकों को संध्या 5 से बजे कार्यमुक्त किया गया। इस अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। परीक्षा आयोजित किए जाने के पूर्व
डीएवी चाईबासा प्राचार्या सह डीएलसी सीबीएसई रेखा कुमारी एवं सीबीएसई के पदाधिकारी ने परीक्षा लेने की विधि का प्रशिक्षण दिया ।डीएलसी सीबीएसई रेखा कुमारी ने बताया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 भारत का सबसे बड़ा शैक्षिक सर्वेक्षण है।
इसका उद्देश्य स्कूलों में भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषयों में छात्रों की दक्षता का मूल्यांकन करना है। यह सर्वेक्षण पूरे देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है और इसका मकसद शिक्षा नीति को और अधिक प्रभावी बनाना है। करीब 100 से ज्यादा शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित दिखे।