बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में जिला मुख्यालय में विशाल धरना सुखदेव दास जी हिंदू संत चिन्मया कृष्ण दास की रिहाई की मांग को लेकर उतरे हजारों लोग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा में बांग्लादेश के हिंदू, जैन बौद्ध,सिख,समुदाय के लोगों एवं धार्मिक स्थलों और मंदिरों पर हो रहे हमलों और अत्याचार के खिलाफ कोडरमा में गुरुवार को सर्व सनातन समाज के बैनर तले एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज ने किया। प्रदर्शनकारी हनुमान मंदिर से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे।हजारों की संख्या में लोग केसरिया वस्त्र पहनकर और हाथों में तख्तियां लिए हुए शामिल हुए
प्रदर्शनकारियों ने “हर हर महादेव,” “बांग्लादेशी सरकार हाय हाय,” और “आवाज दो हम एक हैं” जैसे नारों से विरोध प्रदर्शन को बुलंद किया। उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दिया गया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीडीसी ऋतुराज को ज्ञापन सौंपा गया।महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर हमले बेहद निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ एक आवाज नहीं है,
बल्कि उन हिंदुओं के अधिकारों और उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की मांग है जो वहां असुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को तुरंत इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना चाहिए ताकि बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाया जा सके।
सर्व सनातन समाज के संयोजक बिनोद भदानी और सह संयोजक विजय वर्णवाल, चन्द्रशेखर जोशी, देवेन्द्र कुमार, प्रवीण चन्द्रा, मनोज चन्द्रवंशी, नवीन पाण्डया,जुही दास गुप्ता, विजय यादव, अनील कुमार,ने उपविकाश आयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में कोडरमा और आसपास के सैकड़ों हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में “हिंदू विरोधी अत्याचार नहीं सहेंगे” और “बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करो” जैसे नारों वाली तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिनोद भदानी ने की जबकि संचालन देवेंद्र कुमार, प्रवीण चन्द्रा ने किया मौके पर अनिल कुमार सिंह, मनोज चंद्रवंशी, नवीन पाण्डया, विरेन्द्र सिंह,चन्द्रशेखर जोशी,जुही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, राजकिशोर प्रसाद,प्रो वीएनपी वर्णवाल,हरी पंडित,विजय वर्णवाल,प्रो राजेश सिंह, पंकज दुबे, मुकेश राणा, मनोज राणा, विशाल कुमार, विकास कुमार,अरविन्द अठघरा, गौपाल कुमार गुतुल, सत्यनारायण यादव, मनोज कुमार झुन्नू, नारायण सिंह,महेश खेतान,पदम सरावगी, विनोद सिन्हा, प्रदीप कुमार सुमन,आदित्य बर्णवाल ,रंजन राज ,अजय पांडेय,उत्तम कुमार, दिनेश सिंह, प्रिन्स राणा, संजय तर्वे,नरेंद्र हिंदुत्ववादी, किरण प्रकाश मेहता, मुकेश राम,पंकज मेहता, अनिल कुमार, प्रदीप पंडित, राम पुकार भारती, हिमेश राणा, पुतुल कुमार सिंह, चंदन कुमार,सुषमा सुमन,दीपा गुप्ता , कलावती देवी चंद्रलाता बर्नवाल, मंजू देवी ,दीप सिंह, शारदा गुप्ता, सोनी देवी, सुरीली देवी, ममता देवी, रेखा देवी, सरोजनी देवी,राजेश यादव, प्रदीप सिंह, पप्पू कुमार बर्णवाल ,अरुण यादव, दिनेश तुरी, प्रियांशु कुमार ,सत्येंद्र सिंह, मुकेश पांडेय ,पंकज मेहता, अनिल पंडित, सुनील भार्गव,पियुष सहल,आकाश बर्णवाल,पीयूष यादव, विजय सिंह ,बिट्टू मोदी, आर के बसंत, बसंत मेहता वीरेंद्र कराटे, त्रिवेणी यादव, समेत हजारों सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित हुए ।सभी ने एकजुट होकर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू विरोधी अत्याचारों की कड़ी निंदा की।