Regional

जलमीनार के निर्माण में हेराफेरी जाँच की जानी चाहिए–बामिया मांझी

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।मनोहरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत छोटानागरा ग्राम छोटानागरा टोला जोजोपी एक जलमीनार का निर्माण योजना के तहत ग्राम छोटानागरा टोला राकाडबुरा में एक जलमीनार का निर्माण योजना के तहत एवं ग्राम छोटानागरा टोला धरमरगुटू में एक जलमीनार का निर्माण योजना के तहत किया गया था ।

तीनों योजना एक साल से अधूरा है । ग्राम टोला के ग्रामीण को जलमीनार से एक बूंद पानी नहीं मिला । पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानी होते देखा जा रहा है । पंचायत जनप्रतिनिधि मौन एवं निष्क्रिय है ।

उक्त कार्यप्रणाली भ्रष्टाचार की चरम सीमा को दर्शाता है । इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

पूर्व जिला परिषद सह झामुमो वरीय नेता बामिया मांझी ने की है। उन्होंने

जलमीनार के निर्माण में हेराफेरी का आरोप लगाया है।

Related Posts