समाजसेवी सह युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड ।सारंडा क्षेत्र में पड़ रही ठंड को देखते एवं गरीब व असहाय लोगों को ठंड से निजात दिलाने के लिए गुवा के विभिन्न क्षेत्रों कल्याण नगर, कैलाश नगर, रामनगर, हिरजीटाटिंग,पोरस हाटिंग, विवेक नगर,
गुवासाई में समाजसेवी सह युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने जरूरतमंत गरीब व असहाय लोगों के बीच आज शुक्रवार सुबह 10 बजे कंबल वितरण किया।
साथ ही समाजसेवी सह युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने कहा कि ऐसा प्रयास हर साल की तरह इस साल भी किया जा रहा है। हमारी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है।
हम झारखंड सरकार से आशा करते हैं कि पूरे सारंडा क्षेत्र में काफी गरीब एवं असहाय लोग मौजूद है।
वैसे लोगों के बीच झारखंड सरकार के द्वारा ठंड पड़ने से पहले कंबल वितरण किया जाए,ताकि गरीब ठंड से बचे रहे। मौके पर सलीम कुरैशी के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।