इटखोरी में विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उदभेदन, भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने इटखोरी थाना के सहयोग से ब्रम्हा मोड़ के समीप छापामारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस ने बोतलबंद विदेशी शराब 164 लीटर, तैयार रंगीन शराब 40 लीटर, स्पिरिट 630 लीटर,
कैरेमल 5 लीटर, रोयाल स्टैग विहिष्की, इंपीरियल ब्लू विहिष्की, स्टरलिंग रेशरभ B7, रोयाल चेलेंज विहिष्की का ढक्कन, लेब. होलोग्राम. विभिन्न ब्रांड का खाली बॉटल. स्पिरिट का खाली जार बरामद किया। आपको बता दें कि मिनी फैक्ट्री का संचालन भोला दांगी के द्वारा अपने घर के सामने एक कंपाउंड में किया जा रहा था।
जहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर कर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर पैक करने का काम किया जाता था।
मौके से अवैध शराब कारोबारी भोला दांगी अपने सहकर्मियों के साथ भागने में सफल रहा। जिनकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग के साथ इटखोरी पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।