Crime

अज्ञात अपराधियों ने सोनू चंद्रवंशी पर चलाई गोली बाल बाल बचे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिला स्थित नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अमरजीत चंद्रवंशी के भतीजा सोनू चंद्रवंशी को बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने का प्रयास किया। जिसमें सोनू चंद्रवंशी बाल बाल बच गए।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात करीब 8:00 बजे सोनू चंद्रवंशी नौडीहा बाजार से अपने कार पर सवार होकर अपने घर लक्ष्मीपुर आ रहे थे।

इसी बीच रास्ते में देवनदह नदी पुल के पास स्कॉर्पियो पर सवार अज्ञात अपराधियों ने सोनू चंद्रवंशी पर गोली चला दी जिसमें सोनू चंद्रवंशी बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद सोनू के द्वारा घटना की जानकारी नौडीहा बाजार थाना की पुलिस को दी गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।वही इस घटना के बाद से सोनू चंद्रवंशी और उनके परिवार दहशत में है।

Related Posts