Crime

_बीजापुर के बासागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, शव के पास मिले नक्सली पर्चे_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

छत्तीसगढ़:बीजापुर के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर काम करती थी. महिला के शव के पास माओवादी संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी के पर्चे भी मिले हैं. ASP चंद्रकांत गवर्णा ने इसकी पुष्टि की है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या: बासागुड़ा के तिम्मापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या हुई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम लक्ष्मी पद्दम है. जिस जगह ये घटना हुई है वो इलाका CPRF कैंप से 1 किलोमीटर की दूरी पर है. महिला की उम्र 45 वर्ष है, उसके पति की मृत्यु हो चुकी है.

शव के पास मिले नक्सलियों के पर्चे, मुखबिरी का आरोप: बताया जा रहा है कि महिला को पहले घर से उठाया गया. उसके बाद हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में डाल दिया गया. शव के पास माओवादी संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी का पर्चा भी मिला है. जिसमें मृत महिला पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी गई है. फिलहाल बासागुड़ा थाना पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

महिला की हत्या की सूचना मिली है. हमारी टीम मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है: मनोज कौशिक, बासागुड़ा थाना प्रभारी

बीजापुर में दो पूर्व सरपंच की हत्या: इससे पहले गुरुवार को बीजापुर के भैरमगढ़ और नैमेड़ में दो पूर्व सरपंच की हत्या नक्सलियों ने की. नक्सलियों ने पहले दोनों सरपंच का अपहरण किया और फिर हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया. शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके. जिनमें नक्सलियों ने भाजपा से जुड़े होने के कारण हत्या करने की बात लिखी.

Related Posts