Crime

_शादी के 12 दिन बाद नवविवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या, शव छोड़ कर भागे ससुराल के लोग_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:आगरा, ताजनगरी में शादी के 12वें दिन ससुराल वालों ने नवविवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. शव ससुराल को लोग एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर छोड़कर फरार हो गए. महिला के परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने हंगामा किया. परिजन ने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ ताजगंज थाना में शिकायत की, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर निवासी अमर सिंह ने बताया कि बेटी प्रियंका की शादी 24 नवंबर 2024 को ताजनगरी फेस टू निवासी रोहित पुत्र अर्जुन के साथ हुई थी. प्रियंका ने बीटीसी की पढ़ाई की थी. दामाद रोहित नोएडा में एक जेनरेटर फैक्ट्री में नौकरी करता है. बेटी की अपनी हैसियत के हिसाब से शादी की थी.

आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. कार की मांग की जा रही थी. शनिवार सुबह बेटी को ससुराल से विदा कराकर लाना था. पिता अमर सिंह ने ताजगंज थाना पुलिस को बताया कि दामाद रोहित ने शुक्रवार रात 1 बजे आगरा में रहने वाले रिश्तेदार को कॉल करके प्रियंका की मौत की खबर दी थी. उसने एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुलाया था. जब वो पहुंचे, तो इमरजेंसी के गेट के पास स्ट्रेचर पर बेटी का शव मिला. उसके पास न दामाद था और न ही ससुराल वाले थे. सभी उसका शव छोड़कर फरार हो गए थे.

दहेज हत्या का आरोप, तहरीर पर मुकदमा: ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है. उसके पिता ने लिखित शिकायत दी है. परिजन का दहेज हत्या का आरोप है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Posts