Crime

चन्दलासो डैम में सर कटा शव पानी में तैरता मिला, पूरे इलाके में सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लोहरदगा जिला स्थित कुडू थाना क्षेत्र के चन्दलासो पंचायत स्थित चन्दलासो डैम में एक सर कटा शव बरामद। पूरे इलाके में फैली सनसनी। मामला रविवार दोपहर का है जब लोग डैम के पास घूमने गए थे। उसी दौरान उन्होंने पानी में अलग अलग भाग में शव को तैरता देखा। मामले की सूचना कुडू थाना को दी गई।

 

काफी मशक्कत के बाद शव को निकला गया। युवक का उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव काफी पुराना बताया जा रहा है क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ चुकी है शव के हाथ पैर सब निकलने में अलग हो गए है।

शव का सर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव का सर काटा गया है बाकी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग शव को निकलने में प्रशाशन की मदद कर रहे है।

Related Posts