Regional

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार का सम्मान समारोह आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में केंद्रीयकृत कर्षण मरम्मत कारखाना (सीटीआरसी) के कर्मचारियों ने सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के महानिदेशक द्वारा रजत पदक से सम्मानित किए जाने पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

समारोह की शुरुआत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निलेश कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर संतोष कुमार का स्वागत करने से हुई। इसके बाद केक काटा गया और सभी कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अपने अध्यक्षीय संबोधन में निलेश कुमार ने कहा कि संतोष कुमार ने अपने विभागीय कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कर एक आदर्श प्रस्तुत किया है। उनके इस उपलब्धि ने न केवल विभाग का, बल्कि पूरे रेल परिवार का मान बढ़ाया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने अपने सहकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना गर्व की बात है। उन्होंने कर्मचारियों को अपने कार्यों में बहुआयामी सोच रखने और ‘रीड्यूस, रीयूज और रीसायकल’ के सिद्धांत पर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादकता और सुरक्षा मानकों के पालन से श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

वरिष्ठ तकनीशियन ज्योतिर्मय रक्षित और शंकर प्रसाद ने संतोष कुमार को माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निलेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता गौतम कुमार, रविंद्र लाल, दिलीप प्रधान, जय आनंद, द्वारका दास, आनंद कुमार, शिवपूजन सिंह, संजय शर्मा, राजा प्रकाश कुमार, सुजाता देवी, संगीता कुमारी, इंदु देवी समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts