हिंदू जागरण चाईबासा का हुआ नगर विस्तार* *नगर संयोजक दीपक गुप्ता, महामंत्री बिट्टू यादव बने एवं वीरांगना वाहिनी संयोजिका मृदुला निषाद बनी*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा के बाल मंडली में हुआ हिंदू जागरण चाईबासा नगर प्रभारियों का विस्तार किया गया।
जिसमें वीरांगना वाहिनी नगर संयोजिका मृदुला निषाद को बनाए गया, महासचिव एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रमुख सोनी गोपालन जी को बनाया गया, नगर सह – संयोजिका प्रिया गुप्ता एवं दोलन चटर्जी को बनाया गया, नगर मंत्री अंजना सिंह एवं मीडिया प्रभारी अंजू कर्मकार को बनाया गया।
हिंदू जागरण नगर संरक्षक अविनाश यादव, नगर संयोजक दीपक गुप्ता, नगर महामंत्री बिट्टू यादव, नगर मंत्री अंशु साहू एवं अनूप प्रजापति नगर महासचिव रोशन जयसवाल, मीडिया प्रभारी अभिमन्यु यादव को बनाया।
इन सभी दायित्व की घोषणा जिला संयोजक देवराज लाल के द्वारा की गई।