Crime

सड़क हादसे में नाबालिग बाइक चालक की मौत,हेलमेट भी नहीं पहना था

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन में पिकअप वैन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 16 वर्षीय रोहित महतो बेड़वारी निवासी की मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग सात बजे की है। बताया जाता है कि रोहित महतो साल्हन से अपने घर लौट रहा थ।

इसी दौरान विपरीत दिशा से (सिल्ली से राँची ) से आ रही एक पिकअप वैन से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना के समय रोहित ने हेलमेट भी नहीं पहना था। मौके पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तेज रफ्तार बाइक पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि युवाओं की जान बचाई जा सके।

Related Posts