सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने रात्रि में एंबुलेंस उपलब्ध करवाकर दो घायलों की बचायी जान*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित तांतनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ा कुलाबुरू गांव निवासी श्यामलाल गोप(20) व दोना गोप(22) सोमवार की संध्या 5:30 बजे एक ही साइकिल से कोकचो मार्ग से अपने गांव जा रहे थे। वही कोकचो मार्ग में पीछे से आ रहे एक चार पहिया वाहन (स्कॉर्पियो) ने उन्हें जोरदार ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना में श्यामलाल गोप के सर एवं पेट में गंभीर चोटे आए वहीं दोनों को के शरीर के अन्य हिस्सों में छोटे आई।
उनके रिश्तेदारों द्वारा रात्रि 8 बजे सदर अस्पताल चाईबासा में दाखिल कराया गया। वहीं चिकित्सकों ने इलाज उपरांत श्यामलाल गोप एवं दोना गोप को बेहतर चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर किया।
पर 108 एंबुलेंस के उपलब्ध नहीं होने के कारण दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
मामले की जानकारी होने पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने रात्रि 11 बजे अस्पताल पहुंचकर उनकी स्थिति की जानकारी ली तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा के सहयोग से एंबुलेंस उपलब्ध करवाकर उन्हें एमजीएम जमशेदपुर रेफर कराया। एमजीएम में इलाज के उपरांत दोनों घायलों की स्थिति ठीक है।