बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच-33 में बुधवार की शाम करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पोखारी निवासी कामाख्या गौड़ (47) के रूप में हुई है।
घटना के समय कामाख्या गौड़ अपनी बाइक से पलाशबनी के देवा होटल जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, रोड क्रॉसिंग के दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। काफी देर तक वह तड़पते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल कामाख्या गौड़ को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना की पुष्टि करते हुए एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के प्रयास में जुटी है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।