Regional

नदारत रहने वाले कर्मचारियों पर होगी सीधी कार्रवाई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुआ के आदेश पर अब पालीसाई (टोंटो) के कैम्प कार्यालय में नदारत रहने वाले कर्मचारियों पर होगी सीधी कार्रवाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी, टोंटो ने जारी की आदेश। यह जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। श्री लागुरी ने कहा कि मंत्री श्री दीपक कुमार के अथक प्रयास से उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम ने टोंटो प्रखंड के बुंडू, रेंगड़ाहातु और टोंटो पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए 2 वर्ष पूर्व एक आदेश पारित कर प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और सोमवार को टोंटो में कैंप कार्यालय संचालन करने का निर्देश जारी किया था।

परंतु पूर्व के प्रखंड विकास पदाधिकारी, टोंटो के शिथिलता के कारण डॉक्टर और कर्मचारी कैंप कार्यालय में नदारत रहते थे। इसको लेकर श्री लागुरी ने मंत्री श्री दीपक बिरुवा और टोंटो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड समिति को स्थिति से अवगत कराता रहा। इसको लेकर मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है। जिसके बाद गत दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, टोंटो ने अपने पत्रांक संख्या 1022 के तहत् जारी सभी डॉक्टर और कर्मचारियों को टोंटो कैम्प कार्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

जिसमें कहा गया है कि टोंटो प्रखंड के कैम्प कार्यालय पालीसाई को पूर्ण रूप से सक्रिय रखने के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के पूर्व आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह के दिन शनिवार एवं सोमवार को ससमय टोंटो कैम्प कार्यालय पालीसाई में उपस्थित रहकर बुंडू, रेंगड़ाहातु और टोंटो पंचायत से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन अगले आदेश तक पूर्णरूप से सक्रिय होकर करना सुनिश्चित करेंगे।

इस क्रम में अगर किसी भी कर्मी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उपायुक्त महोदय के द्वारा उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश के बाद तीनों पंचायतों के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री दीपक बिरुवा का आभार व्यक्त किया है।

Related Posts