टीएसएफ और शंकर नेत्रालय के तत्वाधान में गुवा में नेत्र जांच शिविर आयोजित
न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड।गुवा में टाटा स्टील फाउण्डेशन, नोवामुंडी एवं उसकी सहयोगी संस्था शंकर नेत्रालय द्वारा गुवा के कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में आज गुरुवार सुबह 10 बजे नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 31 मरीजों का स्क्रिनिंग किया गया। जिसमें 15 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाया गया। जिनका ऑपरेशन नोवामुंडी में किया जाएगा।
टाटा स्टील फाउण्डेशन एवं उसकी सहयोगी संस्था शंकर नेत्रालय द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शंकर नेत्रालय के मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट एवं टाटा स्टील फाउन्डेशन के द्वारा सरकारी अनुमति से मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का नेत्र जांच 17 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन 21 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक किया जायेगा।
इस दौरान टीएसएफ से परितोष गोराई, रेखा नायक, संजय तांती के अलावे सहिया धनवती नाग, सेविका राहिल पूर्ति आदि मौजूद थे।