15 दिसम्बर, 2024 से प्रारंभ हो रही धान अधिप्राप्ति, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने किसानों से की अपील- बिचौलियों से सावधान रहें, नजदीकी लैंपस में ही करें धान की बिक्री*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसम्बर, 2024 से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होना है। धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियां यथा-अधिप्राप्ति केन्द्रों के रूप में लैंपस का चयन किया गया है। वहीं राईस मिलरों को टैग करते हुए अधिप्राप्ति केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति आदि किया जा चुका है । बता दें कि इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 2300/- प्रति क्विंटल की दर एवं बोनस रूपये 100/- प्रति क्विटल की दर से भुगतान किया जाना है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील की गई है कि बिचौलियों के माध्यम से खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर औने-पौने दाम पर धान की बिक्री नहीं करें, आपके प्रखंड में स्थित नजदीकी लैंपस में ही धान की बिक्री करें। धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं राज्य सरकार द्वारा बोनस घोषित किया गया है, इसका लाभ उठायें और उचित दाम में ही अपने उत्पादन की बिक्री करें ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी एवं कृषक मित्रों को किसानों के बीच व्यापक स्तर पर इस संबंध में जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया है।