Sports

3.0 नयी चेतना, प्रखंड स्तरीय कबड्डी में किरीबुरू फुटबॉल व रस्सा कस्सी में कोटगढ़ प्रथम रहा     महिला अबला नहीं सबला है– लक्ष्मी सुरेन

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत पचायसाई मैदान में 4 क्लस्टर किरीबुरु, नोवामुण्डी, कोटगढ़ व जेटेया की महिलाओं के बीच 3.0 नई चेतना के तहत प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में किरीबुरू क्लस्टर प्रथम एवं नोवामुण्डी द्वितीय स्थान पर रही। फुटबॉल प्रतियोगिता में कोटगढ़ प्रथम, किरीबुरु द्वितीय तथा जेटेया तृतीय स्थान पर रही। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में कोटगढ़ प्रथम एवं किरीबुरु की दीदीयों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

विजेता खिलाडिय़ों को बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन द्वारा पुरस्कार दिया।जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन ने कहा की महिला अबला नहीं सबला है, जीवन कैसे जीना है, यह उनका फैसला है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा व प्रताड़ना पूरी तरह से बंद होनी चाहिये। अब महिलाएं अपने उपर होने वाली हिंसा व प्रताड़ना के खिलाफ चुप व सहेगी नहीं, बल्कि कहेगी।

प्रतियोगिता में शामिल किरीबुरु कलस्टर की महिलाओं में उर्वशी पान, अलीशा मुंडू, कल्पना कुमारी, ज्योति करुवा, संध्या करुवा, सफल मुंडू, सुमित्रा देवी, मुक्ता कांजीलाल, रिंकी सिंह, गोपेश्वरी करुवा, मगदली पान, साइमा खातून, हीरामनी बारला, पूनम सिद्धू शामिल थी। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, दिरीबुरु के मुखिया गंगाधर चातोम्बा, विधायक प्रतिनिधि मंजीत प्रधान, बीपीएम रूपेश कुमार,

किरीबुरु क्लस्टर अध्यक्ष यशोदा गुप्ता, सचिव अंजू देवी, कोषाध्यक्ष प्रतिमा सिंह, जेंडर सीआरपी रीना दास, कुलदीप कौर, सेतू दीदी कनक मिश्रा एवं शांति दास, सीसी सुजाता सवैया एवं चिंतामणी, पीआरपी इंद्रजीत गोप, सभी क्लस्टर की सेतू दीदी, सीसी दीदी आदि मौजूद थी।

Related Posts