Politics

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ एडवोकेट अमर सिंह माहौर ने सुसाइड की, पुलिस जांच में जुटी 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि कांग्रेस नेता और वरिष्ठ एडवोकेट अमर सिंह माहौर ने सुसाइड कर लिया है. उन्होंने किस वजह से ऐसा कदम उठाया इसका पता नहीं चल पाया है.

पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है, सुसाइड की सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेस नेता मौके पर पहुंच गए हैं. पूरा मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के करतार होटल के पास स्थित निवास का है.

कांग्रेस नेता के सुसाइड करने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. घर पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, आखिर नेता ने ऐसा कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है हालांकि इसका पता नहीं चल पाया है.

इधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Related Posts