Regional

झारखंड में फिर से जंगलराज की वापसी…. डॉ रविंद्र कुमार राय* *उग्रवादी फिर से उठाने लगे सिर* *राज्य सरकार जनता को कर रही भयभीत,जनता आत्म रक्षार्थ हथियार उठाने को विवश*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची।भाजपा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व सांसद डॉ रविंद्र कुमार राय ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

डॉ राय ने कहा कि बड़े परिश्रम से भाजपा सरकार ने राज्य में उग्रवाद पर नकेल कसा था।उग्रवादी संगठन राज्य पर कार्रवाई के कारण या तो उनलोगों ने आत्म समर्पण किया,या केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलियों के शिकार हुए। उनके दुरूह कैंप ध्वस्त किए गए थे। पहाड़ों जंगलों को छोड़ वे राज्य से बाहर अन्यत्र जाने को मजबूर हुए थे।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, चतरा आदि में घटी घटनाओं ने यह अहसास करा दिया है कि राज्य फिर से जंगलराज की चपेट में आ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि राज्य गठन के पूर्व बिहार के समय में उग्रवादी झारखंड क्षेत्र में अपनी शरण लेते थे। राज्य के सांसद,विधायक,पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सहित आम आदमी की हत्या, खुलेआम लेवी वसूली,लगातार बंदी का आह्वान, उद्योग कर्मियों,व्यवसायियों से मोटी रकम की वसूली एक सामान्य बात हो गई थी। लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने इसपर कड़ाई से निपटने के सार्थक प्रयास किए थे,और उसके अच्छे परिणाम भी निकले । लेकिन आज फिर वैसे दृश्य का ट्रेलर दिखाई पड़ने लगा है।

कहा कि राज्य की ग्रामीण जनता आत्म रक्षार्थ शस्त्र उठाने को मजबूर है।लोग ऐसे उग्रवादियों का सेन्दरा करने को मजबूर हैं।लोग रात रात भर फिर से जाग कर अपने जानमाल की सुरक्षा कर रहे।

 

उन्होंने कहा कि ऐसे में यह शंका प्रबल हो गई है कि यह सरकार अपना चेहरा छुपाने के

Related Posts