Sports

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25* *एकतरफा मुकाबले में एम० सी० सी० चाईबासा ने लारसन क्लब को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में शिवम कुमार (95 रन) एवं जयप्रकाश राजपूत (73 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं ललित सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने एकतरफा मुकाबले में लारसन क्लब चाईबासा को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। आज की जीत के साथ ही एम० सी० सी० की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहूँच गई है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब रनों से भरे विकेट पर लारसन क्लब ने निर्धारित पैंतीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 258 रन ठोक डाले। मयंक पॉल ने एकबार फिर शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 33 गेंदों पर चार चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।

अन्य बल्लेबाजों में जन्मजय सिंह यादव ने आठ चौकों की सहायता से 49 रन, अक्षत पटेल ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 44 रन, तो आनंद श्रीवास्तव ने 38 रन तथा हिमांशु पांडेय ने 28 रनों का योगदान दिया। एम० सी० सी० चाईबासा की ओर से ललित सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए। अजित कुमार सिंह एवं आदित्य पुष्कर को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि विशाल सिंह को एक विकेट मिला।

जीत के लिए एम सी सी चाईबासा को निर्धारित पैंतीस ओवर में 259 रन बनाने थे और ऐसा लग रहा था कि लारसन क्लब ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी परन्तु मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे। पारी की शुरुआत करने आए शिवम कुमार एवं कुमार करण ने पहले विकेट के लिए मात्र 4.4 ओवर में 57 रन ठोक कर अपने टीम के इरादे स्पष्ट कर दिए। इसी स्कोर पर कुमार करण चार चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर विनय यादव की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राकेश कुमार ने भी दो चौकों की सहायता से 25 रन बनाए।राकेश ने शिवम कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई। राकेश के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जयप्रकाश राजपूत ने तो मैच का रूख ही पलट दिया। जय प्रकाश ने मात्र 28 गेंदों पर चार चौकों एवं नौ गगनचुंबी छक्कों की सहायता से ताबड़तोड़ 73 रन ठोक कर टीम की जीत को आसान बना दिया। आज जयप्रकाश और शिवम कुमार की बल्लेबाजी देखने लायक थी। मैदान का ऐसा कोई कोना नही बचा था जहाँ इन दोनों बल्लेबाजों ने छक्के नहीं जड़े। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए मात्र सात ओवर में 97 रनों की साझेदारी निभाकर जीत की पटकथा लिख दी। बाईसवें ओवर में 212 रनों के स्कोर पर जब जयप्रकाश का विकेट गिरा उस समय एम सी सी को जीत के लिए 46 रनों की आवश्यकता थी और 13 ओवर फेंके जाने शेष थे। बाद में शिवम एवं कप्तान अनुराग संजय पुर्ति (16 रन नाबाद) ने जीत की औपचारिकता को पूरी कर दी। टीम का स्कोर जब 243 रन था तो शिवम कुमार विनय यादव की गेंद पर मयंक पॉल के हाथों लपक लिए गए। शिवम ने आठ चौकों एवं छः छक्कों की सहायता से 95 रन बनाए और मात्र पाँच रनों के अंतर से शतक बनाने से चूक गया।

लारसन क्लब की ओर से विनय यादव ने दो तथा मयंक पॉल एवं आनंद श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Related Posts