खेल घोटाला मामले में बढ़ी बंधु तिर्की की मुश्किलें, आगे बढ़ेगी जांच*
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची।कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की मुश्किलें एक बार फइर बढ़ने वाली है। बंधु तिर्की को सीबीआई कोर्ट ने समन जारी कर 15 जनवरी को बुलाया है। दरअसल 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की, आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक समेत 15 आरोपियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।
सीबीआई ने जांच पूरी कर मार्च में 28 करोड़ 38 लाख की अनियमितता में बिना अभियोजन स्वीकृति के चार्जशीट दाखिल की थी, जिस कारण कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान नहीं ले सका था।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने चार्जशीट दाखिल होने के नौ महीने बाद संज्ञान लिया है। अदालत ने निगरानी से जुड़े सभी मामलों को इसमें शामिल कर लिया है।
साथ ही आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। इनकी उपस्थिति की तारीख 15 जनवरी तय की है।