Regional

नेशनल हो राइटर्स कॉन्फ्रेंस एवं सांस्कृतिक सम्मेलन में पश्चिमी सिंहभूम के हो राइटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

ओड़िशा: मयूरभंज जिले के रघुनाथ मूर्मू कॉलेज,सरत में 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित तीसरी नेशनल हो कॉन्फ्रेंस में पश्चिमी सिंहभूम के हो राइटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने के लिए एसोसिएशन के संरक्षक अविभाजित बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं हो भाषा साहित्यकार देवेन्द्रनाथ चांपिया की अगुवाई में एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहरलाल बांकिरा संयुक्त सचिव दिलदार पुर्ति,

जगन्नाथ हेस्सा संगठन सचिव सिकंदर बुड़ीउली एवं सदस्य रोबिन आल्डा कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रहे हैं। ऑल इंडिया हो राइटर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में हो भाषा

एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हो भाषा लेखक और कवि विचारों का आदान- प्रदान करने के साथ-साथ लेख और कविताओं की प्रस्तुति देंगे।

Related Posts