जमशेदपुर: नेशनल लोक अदालत में 2,16,118 मामलों का निष्पादन, 14 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर सिविल कोर्ट में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 2,16,118 मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया। इन मामलों से सरकार को कुल 14 करोड़ 36 लाख 43 हजार 238 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। लोक अदालत में वाहन दुर्घटना, बीमा क्लेम से जुड़े तीन मामलों में इंश्योरेंस कंपनियों ने पीड़ित पक्ष को लगभग 15 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।
बेंचों का गठन और मामलों का निपटारा
मामलों के निष्पादन के लिए जमशेदपुर सिविल कोर्ट में 13 बेंच और घाटशिला अनुमंडल कोर्ट में दो बेंच गठित की गई थीं। इस दौरान विभिन्न मामलों का त्वरित निपटारा हुआ। वाहन दुर्घटना और बीमा दावों से जुड़े मामलों में इंश्योरेंस कंपनियों ने पीड़ितों को मुआवजे के रूप में चेक सौंपे।
चेक वितरण समारोह
इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा जारी चेक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और स्टेट बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार शुक्ला ने पीड़ितों को सौंपे। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह, डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद, जिला बार संघ के अध्यक्ष आरएन दास और सचिव राजेश रंजन भी उपस्थित थे।
लोक अदालत की अपील
अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने लोक अदालत को त्वरित न्याय पाने का एक महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्ट स्टाफ, डालसा के पैनल लॉयर्स और पीएलवी की अहम भूमिका रही।
नेशनल लोक अदालत के इस सफल आयोजन ने न्यायिक प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया।