Regional

भैंस के चक्कर में गई 4 लोगों की जान, 10 लोग गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि यह सभी जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। यह पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में जड़ी बूटी लेकर करीब 30 लोग जा रहे थे। इस दौरान घाटीगांव जखोदी के पास ट्रैक्टर अचानक पलट गई। गाड़ी पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

मृतकों में दो महिला फूलवती आदिवासी (35), कस्तूरी बाई (65) और दो पुरुष रामदास अदिवासी (46), अरुण आदिवासी (14) शामिल है। फिलहाल घाटीगांव थाना पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Posts