विभिन्न पंचायत के गांवों के मानकी एवं मुंडा के साथ गांव के विभिन्न समस्या को लेकर पुलिसिया व प्रशासनिक बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा थाना में रविवार जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, नोवामुंडी सीओ मनोज कुमार मिश्रा एवं बीडीओ पप्पू रजक के अध्यक्षता में विभिन्न पंचायत के गांवों के मानकी मुंडा ग्रामीण के बीच गांव के विभिन्न समस्या को लेकर बैठा की गई। कार्यक्रम की अगुआई गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं किरीबुरू इंस्पेक्टर बम बम कुमार कर रहे थे।इसमें गंगदा पंचायत , घाटकुरी , गंगदा गांव में पानी का सुविधा नहीं होने के कारण दो गांव में जलमीनार का सुविधा उपलब्ध करने के लेकर ग्रामीणों ने समस्या बताई गयी।
दूधाबिल पंचायत में स्कूल भवन तक स्कूल बच्चों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है । सड़क का निर्माण का ग्रामीण ने बात रखी । गांव के स्कूल बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र नहीं बनने का लेकर ग्रामीणों ने बात रखी।
जगन्नाथपुर एस डीओ महेंद्र छोटन उरांव ने विभिन्न समस्या को सुनकर उन्हें बताया कि आवेदन पत्र देकर आगे का कार्रवाई की जाएगी। जलमिनार का सुविधा और जाति प्रमाण पत्र विभिन्न पत्र उपलब्ध कराने का ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस मौके पर डीएलएसए पीएलवी दिल बहादुर , मानकी सुरेश चम्मिया , भोज चम्पीया , चरण गोप , राज ठाकुर , संदीप कराई , चरण चम्पीया, दामू चम्पिया, अन्य मानकी मुंडा ग्रामीण शामिल थे ।
नोवामुन्डी सीओ मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कहा कि राशन कार्ड धारी को ले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं लिंपुगा गांव और नुईया , एवं ठाकुरा राशन कार्ड ग्रामीणों को राशन डीलर के पास नहीं आ रहा है अगले महीना से राशन डीलर गांव गांव में राशन कार्ड धारी को गांव में ही राशन देने का ग्रामीणों को आश्वासन दी है ।
सीओ मनोज कुमार मिश्रा ने ग्रामीण बताया कि सेल खदान में सी एस आर के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलने की समस्या को बताया। खदान खुलने के लिए ग्राम सभा में हरी झंडा ग्रामीणों के द्वारा रोजगार पारित की गई जाती है लेकिन ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलती है। जगन्नाथपुर सीडीपीओ ने कहां है कि नोवामंडी टाटा स्टील और सेल गुवा खदान के प्रबंधक को बुलाकर बातचीत किया जाएगा। अगले बैठक नोवामंडी में मानकी मुंडा के बीच बैठक किया जाएगा।