Regional

बीते वर्ष में किए गए कार्यों की रेल सिविल डिफेंस की वार्षिक समीक्षा हुई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित टाटानगर रेल सिविल डिफेंस कार्यालय में वार्षिक समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में बीते बर्ष किए गए विविध कार्य महिला सशक्तिकरण सुरक्षा संरक्षण कार्यों में सशक्तिकरण के साथ सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की विशेष चर्चा हुई। युवाओं में चलती रेल गाड़ी पर रिल्स और स्टंट बाजी के जोश में सुरक्षा की अनदेखी पर चिंता व्यक्त किया गया।

समीक्षा बैठक का आरंभ करते हुए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस इस वर्ष महिला सशक्तिकरण पर अनेक कार्य किये। इसके अंतर्गत महिलाओं को कार्य स्थल में गुड टच और बेड टच विषयों के साथ सैनिटरी पैड के प्रयोग के प्रति महिलाओ को जागरूक किया गया सुरक्षा संरक्षण विषयों पर प्रशिक्षित की गई । इसके परिणाम आज तीन महिला जवान प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रही है इसका उदाहरण गीता कुमारी अनामिका मंडल और तेजिता कुमारी है । महिला जवानों को सिविल डिफेंस महाविद्यालय नागपुर में सीट आरक्षित की गई ।

सुरक्षा संरक्षण पहलुओं को सशक्त बनाने हेतू लोको पायलट प्रशिक्षणार्थी को इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र में आपदा राहत प्रशिक्षण के अंतर्गत रेल दुर्घटना के साथ सड़क दुर्घटना ,फायर सर्विस ,एलपीजी गैस दुर्घटना प्राथमिक चिकित्सा विधि भूकंप की स्थिति में किए जाने वाले कार्य की भी प्रशिक्षण देकर आपदा कार्यों में कौशल बनाया गया । रेलवे मिश्रित मिडल व हाई स्कूल ट्राफिक कॉलोनी टाटानगर मॉडल इंग्लिश स्कूल किताडिह श्यामा प्रसाद कॉलेज करणडिह के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना के साथ फायर संयंत्र के प्रयोग कार्यों को प्रशिक्षित किया गया

स्वास्थ्य क्षेत्र में सिविल डिफेंस टीम रेल अस्पताल , सीएचआई और स्काउट टीम को लेकर संयुक्त वृहत स्वच्छता अभियान चलाई ।रेल अस्पताल चिकित्सा दल और सदर अस्पताल चिकित्सा दल के साथ मिलकर तंबाकू नियंत्रण निषेध सेवन से होने वाली बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । तीन दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम चलाई गई ।चाईबासा में ट्रेन हादसा मॉक ड्रिल कर सुरक्षा संरक्षण राहत कार्य करने की प्रक्रिया को मजबूत किया । इस वर्ष दो रेल हादसा उत्कल एक्सप्रेस और मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटना में एआरएमई वैन के साथ मूवमेंट कर घायल यात्रियों कि बचाव राहत प्राथमिक चिकित्सा कार्य में सहयोग किया ।

विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को मतदान करने को प्रेरित किया गया । हेल्थ कैंप ,पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटानगर स्टेशन क्षेत्र और नेहरू पार्क बागबेड़ा में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।

वार्षिक समीक्षा कार्यक्रम के अंत में जवानों ने भारत सरकार द्वारा रजत पदक से सम्मानित इंस्पेक्टर संतोष कुमार को पुष्प गुच्छ , मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया । समीक्षा बैठक में सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ जवान कल्याण कुमार साहु अनिल कुमार सिंह शंकर प्रसाद संजय कुमार शिव शंकर प्रसाद गीता कुमारी कंचन कुमारी तेजिता कुमारी महादेव दास गुलशन कुमार रमेश कुमार बलिराम विनोद कुमार शिव शंकर प्रसाद पार्वती मुर्मू सरस्वती मुर्मू संजय कुमार महतो और अन्य उपस्थित रहे ।

Related Posts