Sports

खिलाड़ियों अपने खेल से आगे बढ़े, हर संभव मदद को तैयार रहेंगे: निरल पूर्ति*   *तांतनगर प्रखंड खास पोखरिया यूनाइटेड क्लब के॰सी॰बासा की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: तांतनगर प्रखंड खास पोखरिया यूनाइटेड क्लब के॰सी॰बासा की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मंझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती उपस्थित हुए। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ सभी लाभुकों को पहुंचा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण के बाद राज्य के विकास के लिए बहुत तेजी से कम कर रहे हैं । जिससे विकास की किरण राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। आप लोगों ने जिस प्रकार सरकार के प्रति समर्थन दिखाए इसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं। हमारी सरकार कृत संकल्प है कि सभी वर्ग को उनका हक और अधिकार मिले। इस पर तेजी से काम किया जा रहा है। युवा, छात्र , बुजुर्ग , महिला, बच्चे, किसान , मजदूर, सरकारी कर्मी समेत जितने भी अलग-अलग वर्ग राज्य में निवास करते हैं

उन सभी के विकास के लिए हेमंत सोरेन लगातार काम कर रहे हैं। युवाओं ने आज फाइनल में बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। युवाओं के लिए झारखंड सरकार कई योजना लेकर आई है। आप खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है , आपको सरकार हर प्रकार का मदद देने के लिए तैयार है। आप अच्छा खेल का प्रदर्शन करेंगे तो जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर झारखंड सरकार आपके विकास के लिए सभी प्रकार की सुविधा देने को तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को निकालने के लिए हेमंत सोरेन कई प्रतियोगिता लेकर आए , जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा आगे बढ़ सके।

युवाओं को खेल के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है। जिससे वह अपने खेल पर ध्यान दे सके। यही नहीं खेल कोटा से नौकरी में भी स्थान दिया जा रहा है। इसलिए आप मन लगाकर खेलें, जहां भी जरूरत होगी हम आपके साथ हैं। हर प्रकार के मदद देने के लिए तैयार है। इस दौरान फाइनल में बैड मंकी और अश्विनी एफ सी टीम के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में अश्विनी फसी की टीम 1–0 से विजय रहे। मौजूद अतिथियों ने विजेता और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई,

प्रमुख चांदमनी सिरका, खाशपोखरिया पंचायत मुखिया सरिता बानरा, पंचायत समिति सदस्य प्रमिला गोप,उप मुखिया सुभाष चन्द्र आल्डा, ग्रामीण मुंडा सुधीर पुरती बीस सूत्री कार्यक्रम समिति सदस्य सुखलाल सरदार, हरिचरण गोप,देव कुमार गोप,देव कुमार कुमार बांदा, श्री हरि गोप, भुवनेश्वर गोप,वार्ड सदस्य बुधराम कारोवा,क्लब के साथी उपस्थित थे।

Related Posts