ओड़िशा सिमलीपाल टाइगर रिजर्व से भागी बाघिन ‘जीनत’ ने मचाया दहशत, ग्रामीणों में डर का माहौल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: ओडिशा के सिमलीपाल टाइगर रिजर्व से भागकर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया के जंगल में पहुंची बाघिन ‘जीनत’ पिछले छह दिनों से इलाके में घूम रही है। इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। सभी स्कूल बंद हैं, और बच्चे घरों में कैद हैं। ग्रामीण दिन में भी अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, जबकि शाम होते ही गांवों में सन्नाटा पसर जाता है।
गाय का शिकार करने की आशंका:
राजाबासा गांव निवासी किसान विजय नायक की एक गाय शनिवार को जंगल में चरने के दौरान लापता हो गई। गाय के वापस न लौटने पर ग्रामीणों को आशंका है कि बाघिन ने उसका शिकार कर लिया है। विजय नायक ने अपनी गाय को पास के जंगल में छोड़ दिया था, लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।
वन विभाग की कोशिशें जारी:
ओडिशा वाइल्डलाइफ और चाकुलिया वन विभाग की टीम बाघिन को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। बाघिन का 24 घंटे लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है। राजाबासा जंगल में वनकर्मियों ने बाघिन को फंसाने के लिए जाल बिछाया है। पिंजरे में भैंस के बछड़े को चारे के रूप में रखा गया है, लेकिन अब तक बाघिन जाल में नहीं फंसी है।
वन विभाग का अभियान:
ओडिशा वाइल्डलाइफ टीम के डीएफओ साईं किरण और सम्राट गौड़ा अपनी पूरी टीम के साथ बाघिन की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। ठंड के बावजूद वनकर्मी जंगल में डेरा डाले हुए हैं और बाघिन को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बाघिन ‘जीनत’ 24 नवंबर को सिमलीपाल टाइगर रिजर्व से भाग निकली थी। 21 दिनों से लगातार तलाश के बावजूद वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे ग्रामीणों में भय और चिंता बढ़ती जा रही है।