Sports

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25* *मेघाहातुबुरू को पराजित कर लारसन क्लब फाईनल में*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में अक्षत पटेल (89) एवं देवांश शुक्ला (50) की शानदार बल्लेबाजी एवं विनय यादव (39/4) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत लारसन क्लब चाईबासा ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। आज की जीत के साथ ही लारसन क्लब चाईबासा अपने ग्रुप लीग के पाँच में से चार मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है और इसका फाईनल खेलना लगभग तय है।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघाहातुबुरू की टीम 33.2 ओवर में 222 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्रगति कुमार ने सात चौके की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए।

अन्य बल्लेबाजों में रितुराज मोहंती ने दो चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 49 रन, सौरभ सिंह ने 37 रन तथा निकेत सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया। लारसन क्लब की ओर से विनय यादव ने 39 रन देकर चार विकेट हासिल किए। फैजानुल रहमान, जन्मजय सिंह यादव एवं आनंद श्रीवास्तव को दो-दो सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने 28.4 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर 223 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अक्षत पटेल ने पाँच चौके एवं सात छक्के की मदद से 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। देवांश शुक्ला ने भी पाँच चौके एवं दो छक्के की सहायता से 50 रन बनाए।

अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ अहमद ने 28 तथा हिमांशु पांडेय ने नाबाद 23 रनों का योगदान दिया। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से यशस्वी गौतम ने 41 रन देकर दो विकेट तथा प्रशांत कुमार ने 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए।

Related Posts