सेंट्रल जेल घाघीडीह में जेल अदालत और चिकित्सा शिविर का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में सेंट्रल जेल घाघीडीह में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा), रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), जमशेदपुर के निर्देश पर जेल अदालत और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक अधिकारी जितेंद्र राम, जेएमएफसी और न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार (3) जेएमएफसी, जमशेदपुर उपस्थित रहे।
चिकित्सा शिविर में सदर अस्पताल, जमशेदपुर की चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने भाग लिया। शिविर के दौरान जेल बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। इस पहल के माध्यम से बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने का अवसर मिला।
न्यायिक अधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन जेल बंदियों को त्वरित न्याय और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रहेगी, जिससे बंदियों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।