Regional

डीएवी गुवा से बराइ प्रसाद सेवानिवृत्त हुए,दी भावभीनी बिदाई 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी(रात्रि प्रहरी) श्री बराइ प्रसाद सेवा निवृत्त हुए। इस अवसर पर उनके लिए सम्मान सहित विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई।

इस अवसर पर प्राचार्या उषा राय ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बराई को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि श्री बराई ने अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक निभाया है, विद्यालय परिवार उनके अतुलनीय कार्य को कभी भुला नहीं सकता।

श्री बराई डी.ए.वी संस्थान में 2 जून 1989 से16 दिसंबर 2024 तक 32 वर्ष सेवा दिया। उन्होंने डी ए.वी.आमलोरी मध्यप्रदेश से अपने कार्य की शुरुआत की और गुवा डी.ए.वी से सेवानिवृत्त हुए। वे लगभग 8 डी.ए वी स्कूलों में सेवारत रहे। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित थे।

Related Posts