मानगो में नशा करने की सामग्री जलाकर किया नशा का विरोध । पुरा शहर नशा खुरानी गिरोह के शिकंजे में — विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में बढ़ते नशा के सेवन के खिलाफ में मानगो के डिमना चौक में स्थानीय लोगों ने विकास सिंह के नेतृत्व में नशा की सामग्री जलाकर विरोध प्रकट किया ।
सड़क पर बिखरे का सिगरेट, बीड़ी,खैनी, गुटका, तम्बाकू का पैकेट स्थानीय लोगों ने जलाया लोगों ने कहा की नशा की सामग्री बेचने और करने वाले के कारण शाम ढलते ही लोगों को सड़क पर चलने और घूमने में भय लगता अपराध का ग्राफ बढ़ गया है
जिला प्रशासन अगर अपने कार्य क्षमता का एक प्रतिशत भी नशा मुक्ति जमशेदपुर बनाने में उपयोग करेगी तो पूरा जिला नशा मुक्त हो जाएगा।
विकास सिंह ने कहा की डेली लाटरी और ब्राउन शुगर के कारण कई मोहल्ले बर्बाद हो गए हैं खुलेआम अवैध कारोबार सड़क में काउंटर लगाकर होता है और पुलिस मूकदर्शक बने रहती है ।
विकास सिंह ने कहा नशा का काउंटर अगर बंद नहीं हुआ तो स्थानीय महिलाओं के साथ हुए स्वयं लाठी डंडा लेकर नशा का सामान बिक्री करने वाले काउंटर को बंद करवाने का काम करेंगे ।