मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने की कंबल का वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में आज मारवाड़ी महिला समिति चाईबासा शाखा की सदस्यों ने अपने जन उपयोगी कार्यों को आगे बढ़ते हुए इस कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत देने हेतु सदर प्रखंड के बुरुजल गाँव जाकर 150 कंबल और बिस्किट का वितरण की। मौके पर सचिव निशा केडिया ने कहा कि हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि इस तरह के कार्यों में हम लोग अपनी सहभागिता को निभा रहे हैं। हमारी समिति का प्रयास रहता है कि हम सभी बहनें मिलकर समाज उपयोगी कार्यों में अपना अपना योगदान दे।
आज जिस तरह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम अपनी मानवता का परिचय देते हुए हमारे अभिभावक तुल्य बुजुर्गों की सेवा करें। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने आज यहां कंबल का वितरण किया, ताकि इन बुजुर्गों को ठंड में थोड़ी सी राहत मिले।
आज के इस वितरण के कार्यक्रम में संगीता रुंगटा, किरण गोयल, कविता शर्मा, कांता अग्रवाल, सकुंतला मुरारका, सकुंतला खैतान, मंजु टीब्रेवाल, सोनी पीरोजिया, अध्यक्ष चंचल सराफ़ और सचिव निशा केडिया सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थी ।