स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाला अपराधी फिरोज अली पुलिस के हत्थे चढ़ा…पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम….पनाह देने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई शुरू…
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची। राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले अपराधी फिरोज अली को पुलिस ने रविवार की देर शाम नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया है।राँची पुलिस के द्वारा अपराधी फिरोज अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बता दें स्कूल जाने वाली मासूम बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले अपराधी की पहचान राँची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले मोहम्मद फिरोज अली के रूप में हुई थी।नाम सामने आने और पहचान होने के बाद फिरोज को राँची के लोअर बाजार इलाके से कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और लोअर बाजार थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने नाटकीय अंदाज में दबोचा है।हालांकि भागने की कोशिश में आरोपी घायल भी हो गया है
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि फिरोज अली लोअर बाजार इलाके में छुपा था।गुप्ता सूचना प्राप्त होते की इलाके में घेराबंदी की गई और पकड़ा गया है।शनिवार को फिरोज के ऊपर 10 हजार रुपये इनाम की भी घोषणा की गई थी।लेकिन शनिवार को आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिला।
रविवार की सुबह राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने सोशल मीडिया में एक सूचना जारी किया कि कोई व्यक्ति/परिवार अगर अपराधी फिरोज अली को संरक्षण देते हैं तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ये खबर वायरल होते ही देर शाम वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी फिरोज अली लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छुपा है।सूचना मिलते ही सिटी एसपी के निर्देश कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हुई।उसके बाद अपराधी फिरोज अली को दबोचा गया है।
पूरा मामला राँची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है। सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार अपराधी फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था।इस मामले को लेकर पुलिस में कभी शिकायत नहीं की गई इस वजह से पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती थी। लेकिन कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया।जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार फिरोज हर दिन स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है उनके साथ छेड़खानी भी करता है। स्कूल का समय चुकी पहले सुबह होता है उसे समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रहता है उसी का फायदा उठाकर स्कूटी फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था।
स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही हैं। उसे दौरान फिरोज अली लगातार उनके पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है। उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी।
इधर मामला सामने आने के बाद औऱ सीएम के निर्देश पर आरोपी की तलाश शुरू हुई।देर शाम तक राँची पुलिस ने 10 हजार इनाम घोषित कर दिया।कहा-जो भी अपराधी फिरोज के सम्बंध में जानकारी देंगे।उनका नाम पता गुप्त रखा जायेगा और उसे 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।
इधर दो दिनों तक जिस जिस व्यक्ति या परिवार ने अपराधी फिरोज अली को पनाह दिया था उसकी पहचान की गई है।कार्रवाई की जा रही है।