अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा पुलिस ने जयनगर, डोमचांच और चंदवारा में ज्वैलरी दुकानों में हुई चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक ज्वैलरी दुकानदार को भी पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, 45 ग्राम चोरी का सोना और 900 ग्राम चांदी बरामद की है। फिलहाल पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
चोरी की घटनाओं से परेशान थी पुलिस
कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। इसको गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
कड़ी पूछताछ में अपराधियों ने गिरोह में 8-10 लोगों के शामिल होने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य पहले ज्वैलरी दुकानों की रेकी करते थे और फिर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
खरीदार भी दबोचा गया
अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने तिलैया के एक ज्वैलरी दुकानदार को भी गिरफ्तार किया, जो चोरी का माल खरीदता था। एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोरों और दुकानदार का आपराधिक रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ कोडरमा के जयनगर थाना, धनबाद और रांची के डोरंडा थाना में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।