Crime

5 दिन से लापता युवक का शव कुआं से बरामद

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।कोडरमा जिला स्थित जयनगर थाना क्षेत्र के नईटांड़ से 5 दिन से लापता युवक का शव नईटांड़ के एक कुआं से देर शाम को बरामद किया गया। शव की पहचान मुन्ना कुमार साव (उम्र 23 वर्ष पिता राजकुमार साव, ग्राम नईटांड़, थाना जयनगर) के रूप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का चाची गई थी इसी दौरान घर से लगभग 500 फीट की दूरी पर एक कुआं मे देखी कि कुछ तैर रहा है।

हो हल्ला के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला तब पहचान हुई की मुन्ना साव का शव है। सोमवार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।

ज्ञात हो कि मुन्ना साव 11 दिसंबर से ही लापता था जिसे लेकर मुन्ना की मां चमेली देवी, पति राजकुमार साव ने 11 दिसंबर को जयनगर थाना मे अपने पुत्र मुन्ना साव की गुमशुदा को लेकर सन्हा भी दर्ज कराया था।

Related Posts