Regional

बागबेड़ा में कंबल वितरण और अलाव जलाने की मांग, अंचल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार से मिलकर कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण और प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

कंबल वितरण और अलाव जलाने की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में कहा कि बागबेड़ा-कीताडीह के विभिन्न पंचायतों में गरीब, बुजुर्ग और महिलाओं को बढ़ती ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संध्या के समय प्रमुख चौक-चौराहों पर रिक्शा चालकों, टेंपो चालकों और मजदूर वर्ग के लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

अंचल पदाधिकारी का आश्वासन

अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए अपने वरीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द कंबल वितरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने विभिन्न चौक-चौराहों पर दर्जनों स्थानों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने का भरोसा भी दिलाया।

 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, मुखिया मायावती टुडू, नीनु कुदादा, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपा सिंह और समाजसेवी केशव सिंह शामिल थे।

यह पहल क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत दिलाने में मददगार साबित होगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Related Posts